मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 66 अंकों के उछाल के साथ 73,872 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,396 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रीड, ओएनजीसी टॉप गेनर के लिस्ट शामिल है. वहीं, एनएसी निफ्टी पर आयशर मोटर्स, जेएसडब्यू स्टिल, एसबीआई लाइफ. एम एंड एम ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
बेंचमार्क सूचकांकों ने बढ़त का रुख जारी रखा और खुले में मामूली बढ़त दर्ज की, निफ्टी 50 ने अपने पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए एक नई सर्वकालिक ऊंचाई हासिल की. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत और पिछले सप्ताह तीसरी तिमाही में भारत की उम्मीद से बेहतर जीडीपी वृद्धि से शेयर बाजार को मजबूती को मिली.