दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 1,200 अंक ऊपर, ONGC टॉप गेनर में शामिल - Stock Market news

Stock market closing- भारतीय शेयर आज ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1240 अंकों के उछाल के साथ 71,941 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.81 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,740 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market (File Photo)
स्टॉक मार्केट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 3:37 PM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1240 अंकों के उछाल के साथ 71,941 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.81 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,740 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान ओएनजीसी, आरआईएल, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सिप्ला, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस, डॉ. रेडी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़ गए है. वहीं, सितंबर 2020 के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिकॉर्ड ऊंचाई पर सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. स्टॉक में भारी उछाल के कारण कंपनी का मार्केट कैप 19.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

विश्लेषकों को उम्मीद है कि अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक जैसी प्रमुख घटनाओं की पृष्ठभूमि में पूरे सप्ताह अस्थिरता अधिक बनी रहेगी. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की तेजी आई. तेल एवं गैस सूचकांक 5 फीसदी ऊपर के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए.

सुबह का कारोबार
शेयर बाजार आज तीन दिनों की बंदी के बाद खुला. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर 391 सेंसेक्स अंकों की उछाल के साथ 71,145 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.58 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,476 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details