मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.बीएसई पर सेंसेक्स 149 अंकों की उछाल के साथ 76,606.57 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,322.95 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार कोल इंडिया, पावर ग्रिड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलटीआईमाइंडट्री और आयशर मोटर्स निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा, जबकि ब्रिटानिया, एचयूएल, एमएंडएम, टाइटन कंपनी और टाटा कंज्यूमर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
बुधवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत भारतीय शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ हुई, जिसकी मुख्य वजह आईटी शेयरों में उछाल रही. बाजार को अमेरिकी मुद्रास्फीति की महत्वपूर्ण रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले के जारी होने का अनुमान है, जिससे निकट भविष्य में ब्याज दरों के रुझान पर असर पड़ने की संभावना है.