मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन तेजी के साथ शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1618 अंकों की उछाल के साथ 76,693.36 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,290.15 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान एमएंडएम, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, जेबीएम ऑटो, फिनोलेक्स केबल्स, शेफलर इंडिया, लिंडे इंडिया टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- निफ्टी, निफ्टी स्मॉलकैप ने 4 जून की पूरी वापसी की.
- सेंसेक्स, निफ्टी में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
- बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.68 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 423.57 लाख करोड़ रुपये हो गया.
शेयर बाजार में तेजी का कारण
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया. लगातार 8वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला.