दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ग्रीन जोन में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 156 अंक ऊपर, निफ्टी 22,600 के पार - Stock Market closing

Stock Market closing- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 156 अंकों की उछाल के साथ 74,639.13 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,652.50 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 3:33 PM IST

Updated : May 2, 2024, 3:39 PM IST

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 156 अंकों की उछाल के साथ 74,639.13 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,652.50 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एमएंडएम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, विप्रो और इंडसइंड बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया. क्षेत्रीय मोर्चे पर, ऑटो, मेटल, तेल और गैस, पावर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बैंक और रियल्टी सूचकांक मामूली लाल निशान में बंद हुए. वहीं, भारतीय रुपया मंगलवार के 83.43 के मुकाबले गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 83.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरें अपरिवर्तित रखने के बाद गुरुवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और मजबूत ऑटो बिक्री आंकड़ों से दलाल स्ट्रीट की धारणा को मदद मिली.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथा दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 65 अंकों की उछाल के साथ 74,617.20 परओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,649.45 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 2, 2024, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details