मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 156 अंकों की उछाल के साथ 74,639.13 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,652.50 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एमएंडएम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, विप्रो और इंडसइंड बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया. क्षेत्रीय मोर्चे पर, ऑटो, मेटल, तेल और गैस, पावर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बैंक और रियल्टी सूचकांक मामूली लाल निशान में बंद हुए. वहीं, भारतीय रुपया मंगलवार के 83.43 के मुकाबले गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 83.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.