मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 443 अंकों की उछाल के साथ 79,476.19 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,141.95 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर चोला फिन होल्डिंग्स, जीआरएसई, महानगर गैस, होम फर्स्ट फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मोतीलाल ओसवाल, इंडिया सीमेंट्स, ग्लोबल हेल्थ, टोरेंट पावर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ व्यापक सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए.
- आज के कारोबार के दौरान पावर, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए.
- आईटी सूचकांक में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- ऑटो शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, निवेशकों का ध्यान जून के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों के आगामी मासिक बिक्री आंकड़ों पर रहा.
- भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.38 के बंद स्तर के मुकाबले सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.