दिल्ली

delhi

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 443 अंक ऊपर, निफ्टी 24,100 के पार - Stock Market Closing

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 3:43 PM IST

Stock Market Closing- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 443 अंकों की उछाल के साथ 79,476.19 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,141.95 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
(प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 443 अंकों की उछाल के साथ 79,476.19 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,141.95 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर चोला फिन होल्डिंग्स, जीआरएसई, महानगर गैस, होम फर्स्ट फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मोतीलाल ओसवाल, इंडिया सीमेंट्स, ग्लोबल हेल्थ, टोरेंट पावर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ व्यापक सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए.
  • आज के कारोबार के दौरान पावर, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए.
  • आईटी सूचकांक में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
  • ऑटो शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, निवेशकों का ध्यान जून के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों के आगामी मासिक बिक्री आंकड़ों पर रहा.
  • भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.38 के बंद स्तर के मुकाबले सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

ओपनिंग का कारोबार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंकों की उछाल के साथ 79,040.99 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,030.05 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 1, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details