दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक क्लिक में जानें आज दीवाली बाद बदलने जा रही आपकी जिंदगी, बदलावों पर डालें एक नजर - RULES CHANGE FROM 1ST NOV 2024

Rules Change From 1st Nov 2024: नवंबर का महीना भी अपने साथ बदलाव ला रहा है. कई सारे नियम बदलने वाले हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

RULES CHANGE FROM 1ST NOV 2024
1 नवंबर 2024 से बदल रहे नियम (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:30 AM IST

हैदराबाद: अक्टूबर का महीना समाप्त हो गया है. आज शुक्रवार से नए महीने नवंबर की शुरुआत हो गई है. यह नया महीना भी तमाम बदलाव लेकर आ रहा है. नए नियम आमजनों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. इन नियमों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम समेत क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. आइये डालते हैं एक नजर...

एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम अपडेट किए जाते हैं. सरकारी तेल कंपनियां पूरे महीने के लिए नए रेट जारी करती हैं. इस बार भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. त्योहार का मौसम है इसलिए जनता घरेलू गैस के दाम कम होने की आस लगाए है क्योंकि काफी समय से दाम यथावत चल रहे हैं. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हर महीने बदल रहे हैं. जुलाई में सिर्फ दाम घटाए गए थे. इसके बाद से हर महीने इस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. इस महीने करीब 48 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. नवंबर में देखना है कि राहत मिलेगी या झटका लगेगा.

एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव (ANI)

देश के सबसे बड़े बैंक के क्रेडिट कार्ड के नए नियम
भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है. नवंबर महीने से यह क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम बदलने जा रहा है. नए नियम के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के जरिए जो बिल पेमेंट किए जाते हैं उनपर शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं.नवंबर महीने की पहली तारीख से यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर 1 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा. यह नियम केवल 50 हजार से ज्यादा के पेमेंट पर लागू होगा.

देश के सबसे बड़े बैंक के क्रेडिट कार्ड के नए नियम (ANI)

सीएनजी-पीएनजी के दामों में फेरबदल
नए महीने की पहली तारीख को सीएनजी-पीएनजी के दामों में फेरबदल किए जाते हैं. वहीं, हवाई ईंधन के दामों में भी बदलाव किया जाता है. देखना होगा कि कंपनियां कटौती करती हैं या फिर जोर का झटका देंगी.

सीएनजी-पीएनजी के दामों में फेरबदल (ETV Bharat)

Mutual Fund के लिए लागू होंगे नए नियम
चौथे बदलाव में म्यूचुअल फंड के नियम शामिल हैं. नवंबर की पहली तारीख से नए नियम लागू होंगे. इन नियमों के मुताबिक एसेट मैनेजमेंट कंपनियां के फंड में नॉमिनी को अपने रिश्तेदारों की ओर से किए गए करीब 15 लाख रुपये से अधिक की लेनदेन की जानकारी देनी होगी.

Mutual Fund के लिए लागू होंगे नए नियम (ANI)

ट्राई के नियम भी बदल जाएंगे
1 नवंबर से ट्राई के नियम भी बदलने जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को आदेश जारी किए हैं कि सभी तरह के स्पैम नंबरों को तत्काल ब्लॉक किया जाए.

ट्राई के नियम भी बदल जाएंगे (ANI)

नवंबर में बैंकों की छुट्टियां
रिजर्व बैंक ने नवंबर महीने के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है. छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक इस महीने करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हमेशा की तरह ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी.

नवंबर में बैंकों की छुट्टियां (ANI)

पढ़ें:दिवाली से बदल जाएंगे Airtel, Jio, Vi और BSNL के नियम, जानिए क्या होगा बदलाव

Last Updated : Nov 1, 2024, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details