दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

US फेड के फैसले से झूमा बाजार, निवेशकों की झोली में ₹5.8 लाख करोड़ गिरे - SHARE MARKET UPDATE

Share Market Update- अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवीं बैठक में ब्याज दरों को 23 साल के उच्चतम स्तर रखा है. इस खबर से भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिल गया है. आज के कारोबार के दौरान निवेशकों ने 5.8 लोख करोड़ रुपये अपने नाम कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market
स्टॉक मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 12:47 PM IST

मुंबई:सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क तेजी से बढ़ रहे है. घरेलू सूचकांकों में उछाल को मेटल और राज्य के स्वामित्व वाले लेंडर में मजबूत बढ़त से समर्थन मिला है. बीएसई सेंसेक्स 621 अंकों के उछाल के साथ 72,723 पर कारोबार कर रहा है.जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी सूचकांक 235 अंक या 1.08 फीसदी बढ़कर 22,074 पर पहुंच गया.

एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसे चुनिंदा फ्रंटलाइन शेयरों में खरीदारी से सूचकांक में तेजी आई. व्यापक बाजारों (मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर) में भी स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जोरदार उछाल आया.

घरेलू शेयर बाजारों में इतनी बढ़ोतरी हुई कि बीएसई बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में 5.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कमाई हुआ. बीएसई एम-कैप के अनुसार निवेशकों की संपत्ति 5.84 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 379.97 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले सत्र में मूल्यांकन 374.12 लाख करोड़ रुपये था.

क्या है शेयर बाजार में तेजी का कारण

  • मेटल और पीएसयू शेयरों में बढ़त-एनएसई द्वारा संकलित सभी 15 सेक्टर गेज आज हरे निशान में कारोबार कर रहे.
  • वैश्विक संकेत-वॉल स्ट्रीट इक्विटीज में रातों-रात हुई बढ़ोतरी को देखते हुए आज एशियाई शेयरों में तेजी रही. फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद के मुताबिक दरें अपरिवर्तित रखने के बाद अमेरिकी शेयरों में तेजी आई और साथ ही कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल तीन ब्याज दरों में कटौती की राह पर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 21, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details