मुंबई:भारत के बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के लगभग 200 कर्मचारियों ने आज यानी 5 सितंबर, 2024 को अपने मुंबई मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. एक दिन पहले सेबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वित्त मंत्रालय को गैर-पेशेवर और तनावपूर्ण वर्क कल्चर पर उनका पिछला पत्र बाहरी लोगों द्वारा गुमराह किया गया था.
विरोध प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला और फिर वे तितर-बितर होकर अपने कार्यालय लौट गए.
सेबी ने बुधवार को कहा कि उसके कार्यालयों में गैर-पेशेवर वर्क कल्चर के दावे 'गलत' हैं. कर्मचारियों के बीच भेजे गए एक मैसेज में कहा गया है कि यह विरोध प्रदर्शन प्रेस विज्ञप्ति की आड़ में टॉप प्रबंधन द्वारा की गई दबावपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ असहमति और एकता दिखाने के उद्देश्य से है.