देश का सबसे बड़ा बैंक इस साल बढ़ाएगा नेटवर्क, नई ब्रांच खोलने पर चेयरमैन का बड़ा बयान - SBI to open 400 branches
SBI to open 400 branches- एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक इस साल करीब 400 शाखाएं जोड़ने की योजना बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली:नेटवर्क विस्तार योजना के तहत, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष में देश भर में 400 ब्रांच खोलने की योजना बना रहा है. देश के सबसे बड़े लेंडर ने पिछले वित्त वर्ष में 137 शाखाएं खोली थीं. इनमें से 59 नई ग्रामीण शाखाएं खोली गईं.
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने मीडिया को बताया कि किसी ने मुझसे पूछा कि 89 फीसदी डिजिटल और 98 फीसदी लेन-देन शाखा के बाहर हो रहे हैं, तो क्या अब भी ब्रांच की आवश्यकता है. मेरा जवाब है हां. इसकी अभी भी आवश्यकता है, क्योंकि नए क्षेत्र उभर रहे हैं. आगे कहा कि कुछ सेवाएं हैं, जैसे कि अधिकांश सलाहकार और पैसे सेवाएं, जो केवल शाखा से ही दी जा सकती हैं.
एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि हम उन स्थानों की पहचान करेंगे, जहां अवसर मौजूद हैं और उन स्थानों पर हम शाखाएं खोलने की योजना बना रहे हैं. इस साल हम करीब 400 शाखाएं जोड़ने की योजना बना रहे हैं. मार्च 2024 तक एसबीआई के पास देश भर में 22,542 शाखाओं का नेटवर्क है.
एसबीआई पेमेंट्स देश के सबसे बड़े अधिग्रहणकर्ताओं में से एक है, जिसके पास मार्च 2024 तक 33.10 लाख से अधिक मर्चेंट पेमेंट स्वीकृति टचपॉइंट हैं, जिसमें विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में तैनात 13.67 लाख पीओएस मशीनें शामिल हैं. मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 159.34 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 144.36 करोड़ रुपये रह गया.