नई दिल्ली:आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह कोई आपातकालीन स्थिति नहीं है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को मामूली समस्या के चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शक्तिकांत दास को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई है और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है.
शक्तिकांत दास का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ा सकती सरकार
हाल ही में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट सामने आई है कि भारत सरकार केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ा सकती है. जिससे वह 1960 के दशक के बाद से सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रमुख बन जाएंगे. दिसंबर 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किए जाने से पहले शक्तिकांत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासन में सबसे भरोसेमंद ब्यूरोक्रेट्स में से एक थे.