दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आज से खुला पॉपुलर व्हीकल्स का IPO, पैसे लगाने से पहले चेक कर लें पूरी डिटेल्स - Popular Vehicles IPO

Popular Vehicles IPO- पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का आज आईपीओ खुल रहा है. बुक बिल्ड इश्यू ने आज भारतीय प्राथमिक बाजार में धूम मचा दी है और 14 मार्च 2024 तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. ऑटोमोबाइल डीलर कंपनी ने प्रत्येक वाहन का इश्यू मूल्य 280 से 295 रुपये तय किया है. पढ़ें पूरी खबर...

IPO
आईपीओ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 12:52 PM IST

मुंबई:पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आज खुल से गई है. सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 14 मार्च तक खुला रहेगा. इसका मतलब है कि पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन इस हफ्ते मंगलवार से गुरुवार तक खुला रहेगा. ऑटो डीलर कंपनी ने पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 280 से 295 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. बुक बिल्ड इश्यू का लक्ष्य अपने आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव से 601.55 करोड़ रुपये जुटाना है. पॉपुलर व्हीकल्स के ग्राहकों की लिस्ट में टाटा मोटर्स जैसी कंपनी शामिल है.

इस आईपीओ के डिटेल्स को जानते है,
पॉपुलर वाहन आईपीओ मूल्य बैंड-ऑटोमोबाइल डीलर कंपनी ने प्रत्येक वाहन का इश्यू मूल्य 280 से 295 रुपये तय किया है.
पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन डेट-बुक बिल्ड इश्यू ने आज भारतीय प्राथमिक बाजार में धूम मचा दी है और 14 मार्च 2024 तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा.
पॉपुलर वाहन आईपीओ साइज- सार्वजनिक निर्गम ताजा शेयरों और ओएफएस (बिक्री के लिए प्रस्ताव) का एक संयोजन है. कंपनी का लक्ष्य अपनी शुरुआती पेशकश से 601.55 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें से 250 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करने से है. बाकी 351.55 करोड़ रुपये ओएफएस के लिए आरक्षित हैं.
पॉपुलर वाहन आईपीओ लॉट साइज-एक बोली लगाने वाला लॉट में आवेदन कर सकेगा और सार्वजनिक निर्गम के एक लॉट में ऑटोमोबाइल रिटेलर कंपनी के 50 शेयर शामिल होंगे.
पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ आवंटन डेट- शेयर आवंटन को अंतिम रूप 15 मार्च 2024 यानी इस सप्ताह शुक्रवार को दिए जाने की संभावना है.
पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ रजिस्ट्रार-लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड को पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ लिस्टिंग- बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है.
पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ लिस्टिंग की डेट-शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तारीख 19 मार्च 2024 है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 12, 2024, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details