दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

किसानों के लिए खुशखबरी, आ गई डेट, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त - PM KISAN 18th Installment Date 2024

PM-KISAN 18th Installment- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. यह किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी. पीएम किसान की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

PM KISAN 18th Installment
पीएम किसान योजना (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 11:54 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे. उन लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को यह राशि जारी करेंगे. पीएम मोदी ने इस साल जून में 17वीं किस्त जारी की थी. पीएम किसान वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने 18 जून, 2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 17वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की पैसे जारी की थी.

पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • नया किसान रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें.
  • आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और हां पर क्लिक करें.
  • पीएम-किसान आवेदन पत्र 2024 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.

बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.gov.in पर जाएं
  • अब, पेज के दाईं ओर अपना स्टेटस जानें टैब पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें, और डेटा प्राप्त करें ऑप्शन चुनें.

आपकी बेनिफिशियरी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगी.

बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  • रिपोर्ट प्राप्त करें टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, बेनिफिशियरी लिस्ट दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 26, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details