नई दिल्ली: पेटीएम कंपनी अभी काफी मुश्किलों से घिरी हुई है. काफी समय से इसके शेयरों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कंपनी इस वक्त फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रही है. ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से यह दावा किया गया है कि अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी अब पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं. खबर मिली है कि मंगलवार को गौतम अडाणी और पेटीएम के संस्थापक विजय शंकर शर्मा ने मुलाकात की थी. तभी से ऐसी खबरों की चर्चा हो रही है.
वहीं, आज बुधवार को पेटीएम की तरफ से सारी अटकलों को साफ कर दिया गया है. कंपनी ने इस रिपोर्ट को 'अटकलबाजी' करार दिया. कंपनी ने आगे कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में केवल अफवाह फैलाई जा रही है. पेटीएम ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है.