दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब कहीं से भी बुक कर सकेंगे यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट, चुटकियों में होगा ऐसा, जानें पूरा प्रॉसेस - TRAIN TICKET BOOKING

रेलवे के इस ऐप के माध्यम से यात्री अनरिजर्व रेल टिकट बुक या रद्द कर सकते हैं.

Train ticket booking
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2025, 11:45 AM IST

नई दिल्ली:अगर आपको अचानक यात्रा करनी पड़े तो रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों से सबसे पहले जूझना पड़ता है. यह किसी के लिए भी आसान नहीं होता. खासकर तब जब स्टेशन पर भारी हुजूम उमड़ा हो. इन सबसे बचने के लिए भारतीय रेलवे का UTS (अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप आपकी यात्रा को सरल और सुविधाजनक बना सकता है. इस ऐप के जरिए आप बिना किसी परेशानी के अनरिजर्व, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं.

यह ऐप खास तौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं या जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है. ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल टिकट बुक करने, टिकट की उपलब्धता जांचने और ट्रेन के समय की जानकारी लेने के लिए कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर टिकट कैंसिल भी किया जा सकता है.

क्या है UTS ऐप?
अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम (UTS) एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने 2014 में लॉन्च किया था.

कैसे काम करता है?
इस ऐप के जरिए यात्री अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक या रद्द कर सकते हैं. सीजनल टिकट बुक कर सकते हैं, पास रिन्यू कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. यह उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो अक्सर यात्रा करते हैं और उन्हें अचानक कहीं जाना पड़ता है. यूटीएस ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए संबंधित ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

UTS ऐप पर कौन-से टिकट बुक किए जा सकते है?
यात्री UTS Android मोबाइल टिकटिंग ऐप का उपयोग करके पाxच प्रकार की ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.

  • जनरल टिकट बुकिंग
  • इंस्टेंट टिकट बुकिंग
  • प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
  • सीजन टिकट बुकिंग/रिन्यू
  • QR बुकिंग

UTS ऐप पर टिकल कैसे बुक करें?

  • ऐप को स्टोर से डाउनलोड कर लें. फिर उसमें रजिस्ट्रेशन करें.
  • सबसे पहले पेपरलेस या पेपर टिकट चुनें.
  • डिपार्चर और जाने वाले स्टेशनों का चयन करें.
  • अगला पर क्लिक करें और फिर किराया प्राप्त करें पर क्लिक करें.
  • टिकट बुक करें बटन दबाएं और अपना यात्रा किराया भुगतान करें.
  • टिकट बुकिंग भुगतान के लिए आर-वॉलेट, यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • यूटीएस ऐप में शो टिकट विकल्प पर जाकर टिकट देखा जा सकता है.

अगर आपको पेपर टिकट की जरूरत है, तो बुकिंग आईडी का इस्तेमाल करके रेलवे काउंटर से इसे प्रिंट किया जा सकता है. इस ऐप से यात्रा करना अब और भी आसान हो गया है, जो आपके यात्रा अनुभव को बेहतर बना सकता है.

  • अनरिजर्व टिकट बुकिंग ऐप का इस्तेमाल करने वाले यात्री बुकिंग के तीन घंटे बाद ट्रेन में चढ़ सकते हैं.
  • प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन से 2 किलोमीटर या रेलवे ट्रैक से 15 मीटर के दायरे में रहना होगा.
  • यात्री तीन, छह या बारह महीने के लिए सीजनल टिकट खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details