नई दिल्ली:अगर आपको अचानक यात्रा करनी पड़े तो रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों से सबसे पहले जूझना पड़ता है. यह किसी के लिए भी आसान नहीं होता. खासकर तब जब स्टेशन पर भारी हुजूम उमड़ा हो. इन सबसे बचने के लिए भारतीय रेलवे का UTS (अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप आपकी यात्रा को सरल और सुविधाजनक बना सकता है. इस ऐप के जरिए आप बिना किसी परेशानी के अनरिजर्व, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं.
यह ऐप खास तौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं या जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है. ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल टिकट बुक करने, टिकट की उपलब्धता जांचने और ट्रेन के समय की जानकारी लेने के लिए कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर टिकट कैंसिल भी किया जा सकता है.
क्या है UTS ऐप?
अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम (UTS) एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने 2014 में लॉन्च किया था.
कैसे काम करता है?
इस ऐप के जरिए यात्री अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक या रद्द कर सकते हैं. सीजनल टिकट बुक कर सकते हैं, पास रिन्यू कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. यह उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो अक्सर यात्रा करते हैं और उन्हें अचानक कहीं जाना पड़ता है. यूटीएस ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए संबंधित ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.