मुंबई:टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लिआ को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (एसआरटीआईआई) के ट्रस्टी बोर्ड में नियुक्त किया गया है. एसआरटीआईआई सर रतन टाटा ट्रस्ट की एक इकाई है जिसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार माया और लीह टाटा ने निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह ली है. अब नोएल टाटा के बच्चे सभी छोटे टाटा ट्रस्टों के बोर्ड में शामिल हो गए हैं. हालांक, उन्हें अभी तक दो मुख्य ट्रस्टों सर रतन टाटा ट्रस्ट और एलाइड ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और एलाइड ट्रस्ट में नियुक्त नहीं किया गया है.
नोएल टाटा को अक्टूबर 2024 में टाटा ट्रस्ट्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनके तीन बच्चे हैं- लिआ, माया और नेविल टाटा