दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नोएल टाटा की बेटियों की रतन टाटा बोर्ड में एंट्री, महिलाओं के रोजगार पर रहेगा फोकस - RATAN TATA

नोएल टाटा की बेटियों माया और लिआ को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड में नियुक्त किया गया.

NOEL TATA
नोएल टाटा (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2025, 9:44 AM IST

मुंबई:टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लिआ को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (एसआरटीआईआई) के ट्रस्टी बोर्ड में नियुक्त किया गया है. एसआरटीआईआई सर रतन टाटा ट्रस्ट की एक इकाई है जिसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार माया और लीह टाटा ने निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह ली है. अब नोएल टाटा के बच्चे सभी छोटे टाटा ट्रस्टों के बोर्ड में शामिल हो गए हैं. हालांक, उन्हें अभी तक दो मुख्य ट्रस्टों सर रतन टाटा ट्रस्ट और एलाइड ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और एलाइड ट्रस्ट में नियुक्त नहीं किया गया है.

नोएल टाटा को अक्टूबर 2024 में टाटा ट्रस्ट्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनके तीन बच्चे हैं- लिआ, माया और नेविल टाटा

आंतरिक मतभेद
माया और लिआह टाटा की नियुक्ति के कारण अर्नाज कोटवाल के साथ आंतरिक मतभेद पैदा हो गया है, जिन्होंने अपने साथी ट्रस्टियों को लेटर लिखकर शिकायत की थी कि कैसे नए ट्रस्टियों की नियुक्ति की अनुमति देने के लिए उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा गया था.

टाटा ट्रस्ट्स के एक कार्यकारी तारापोरेवाला को भेजे गए ईमेल में कोटवाल ने दावा किया कि उन्होंने नोएल टाटा के आग्रह पर उनके (तारापोरेवाला) कहने पर इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इसी मुद्दे पर सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी मेहली मिस्त्री का फोन आया था. मेहली मिस्त्री टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय साइरस मिस्त्री की चचेरी बहन भी हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details