नई दिल्ली:अडाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडाणी ने आज अपने एक पोस्ट से लोगों का ध्यान अपनी ओर एक बार फिर से खिच लिया है. गौतम अडाणी ने आज अपनी पोती के साथ एक फोटो पोस्ट की. उन्होनें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा कि कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती. भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी है.
आपको बता दें कि पोस्ट में गौतम अडाणी अपनी 14 महीने की पोती कावेरी की बात कर रहे है. कावेरी उनकी सबसे छोटी पोती और परिधि और करण अडानी की तीसरी बेटी हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि इन आंखों की चमक की तुलना में दुनिया की सारी दौलत फीकी है.