दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जानें गौतम अडाणी ने किसे बताया किसी भी शोहरत से ज्यादा कीमती - Gautam Adani about granddaughter - GAUTAM ADANI ABOUT GRANDDAUGHTER

Gautam Adani- अडाणी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडाणी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोती कावेरी के साथ फोटो पोस्ट की. अडाणी ने पोस्ट पर लिखा कि कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Adani
गौतम अडाणी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 11:13 AM IST

नई दिल्ली:अडाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडाणी ने आज अपने एक पोस्ट से लोगों का ध्यान अपनी ओर एक बार फिर से खिच लिया है. गौतम अडाणी ने आज अपनी पोती के साथ एक फोटो पोस्ट की. उन्होनें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा कि कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती. भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी है.

आपको बता दें कि पोस्ट में गौतम अडाणी अपनी 14 महीने की पोती कावेरी की बात कर रहे है. कावेरी उनकी सबसे छोटी पोती और परिधि और करण अडानी की तीसरी बेटी हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि इन आंखों की चमक की तुलना में दुनिया की सारी दौलत फीकी है.

गौतम अडाणी ने बताया परिवार को दुनिया
आपको बता दें कि यह तस्वीर 21 मार्च को लंदन के साइंस म्यूजियम में नई अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी में ली गई थी. हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गौतम अडाणी यह भी साझा किया कि अपनी पोतियों के साथ मय बिताना एक बड़ा तनाव राहत देने वाला है. गौतम अडाणी ने कहा कि मुझे अपनी पोतियों के साथ समय बिताना पसंद है. वे मेरी सबसे बड़ी तनाव निवारक हैं. मेरी केवल दो दुनियाएं हैं- काम और परिवार. मेरे लिए परिवार ताकत का एक बड़ा स्रोत है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details