नई दिल्ली:सरकार यातायात उल्लंघनों की जांच करने और यह सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य नवीन तरीकों का यूज करने का प्रस्ताव कर रही है कि जुर्माना सही तरीके से लगाया जाए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात तो कही है.
ट्रैफिक इंफ्राटेक एक्सपो के 12वें संस्करण को संबोधित करते हुए मंत्री ने टोल कलेक्शन विधियों को एडंवास करने की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की. इसमें सैटेलाइट टोल सिस्टम की खोज भी शामिल है, जिससे टोल कलेक्शन में सुधार होगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.
गडकरी ने कहा कि इंजीनियरिंग समाधानों को एकीकृत किए बिना, कानूनों को लागू किए बिना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाए बिना सड़क सुरक्षा हासिल नहीं की जा सकती.