नई दिल्ली:कारोबारी सप्ताह के पहले दिननिफ्टी नई रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते हुए निफ्टी 22,167 पर पहुंच गया. वहीं, आज बजाज ऑटो, अडाणी एंटरप्राइजेज, विप्रो, एसबीआई लाइफ 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है. दोपहर 1:18 बजे बीएसई पर सेंसेक्स 390 अंकों के उछाल के साथ 72,782 पर कारोबार कर रहे है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.55 फीसदी या 120 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 22,161 पर कारोबार कर रहे है. बता दें किलगभग 2,170 शेयरों में तेजी आई, 1,162 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल आठ कंपनियां व्यापार में 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गईं, जिसमें बजाज ऑटो, अदानी एंटरप्राइजेज, सिप्ला, डॉ रेड्डीज, मारुति, अदानी पोर्ट्स, विप्रो और एसबीआई लाइफ शामिल है.