दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Indigo ग्राहकों के लिए गुड न्यूज! घरेलू उड़ानों पर भी मिलेगी बिजनेस क्लास सर्विस, इतना होगा किराया - IndiGo New Flights - INDIGO NEW FLIGHTS

IndiGo New Flights- इंडिगो कंपनी अगले साल मार्च तक सात नए अंतरराष्ट्रीय रूटों पर उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. इस साल नवंबर के दूसरे सप्ताह तक हमारे देश के 12 रूटों पर बिजनेस क्लास की सीटें उपलब्ध करा दी जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

IndiGo
इंडिगो (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 5, 2024, 5:06 PM IST

नई दिल्ली:देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी 'इंडिगो' इस वित्त वर्ष के अंत तक सात नए अंतरराष्ट्रीय रूटों पर उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स ने सोमवार को इंडिगो की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी.

घरेलू स्तर पर प्रीमियम यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइन 14 नवंबर से यात्रा के लिए 6 अगस्त से बिजनेस क्लास की बुकिंग शुरू करेगी और किराया 18,018 रुपये से शुरू होगा. इंडिगो "ब्लूचिप" लॉयल्टी प्रोग्राम भी शुरू करेगी, जो सितंबर के आसपास शुरू होगा.

बिजनेस क्लास की सीटें
इस साल नवंबर के दूसरे हफ्ते तक इंडिगो कंपनी अपने देश के 12 रूटों पर बिजनेस क्लास की सीटें उपलब्ध कराएगी. दिल्ली से चुनिंदा रूटों पर बिजनेस क्लास की सीटें उपलब्ध होगी.

कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्सने बताया कि इन सीटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू होगी. इंडिगो 'इंडिगो ब्लू चिप' नाम से कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू करेगी. पीटर एल्बर्स ने बताया कि अगले साल 31 मार्च 2025 तक नए अंतरराष्ट्रीय रूटों पर इंडिगो की उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

सात और नए रूटों पर सेवाएं शुरू होने के साथ ही इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए उपलब्ध रूटों की संख्या 40 को पार कर जाएगी. फिलहाल 33 विदेशी शहरों के लिए रोजाना 2 हजार से ज्यादा इंडिगो की उड़ानें संचालित हो रही हैं. 120 डेस्टिनेशन तक यात्रियों को पहुंचा रही हैं. उपलब्ध कराए जाने वाले नए विदेशी रूटों में श्रीलंका का जाफना भी शामिल जून के अंत तक इंडिगो कंपनी के पास घरेलू उड़ान सेवाओं के लिए 382 ​​विमान थे. इनमें से 18 विमान लीज पर हैं. इंडिगो अगले साल A321 XLR विमान और 2027 तक A350 विमान की डिलीवरी लेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details