दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हुआ 1971 करोड़ का लेनदेन - World record for NSE - WORLD RECORD FOR NSE

World record for NSE- देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने एक दिन में अब तक के सबसे अधिक लेनदेन दर्ज करके रिकॉर्ड बना दिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि एक्सचेंज ने 1,971 करोड़ ऑर्डर और 28.55 करोड़ ट्रेड संभाले. पढ़ें पूरी खबर...

World record for NSE
(प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 9:49 AM IST

मुंबई:देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज और दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज एनएसई इंडिया ने अब तक के सबसे ज्यादा लेन-देन करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. एनएसई के सीईओ आशीष चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. पोस्ट कर बताया कि शेयर बाजार ने एक दिन में 1971 करोड़ (19.71 बिलियन) ऑर्डर संभाले और 28.55 करोड़ (280.55 मिलियन) ट्रेड किए.

एनएसई के सीईओ आशीष चौहान ने एक्स पर लिखा कि @nseindia ने आज 5 जून, 2024 को 6 घंटे और 15 मिनट (सुबह 915 से दोपहर 330 बजे) के एकल कारोबारी दिन में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक विश्व रिकॉर्ड - लेनदेन संभाले - हर दिन दिन 1971 करोड़ (19.71 बिलियन) ऑर्डर, हर दिन 28.55 करोड़ (280.55 मिलियन) ट्रेड.

यह तब हुआ जब निफ्टी50 ने जोरदार वापसी की और 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के समय लगभग 6 फीसदी की गिरावट के बाद 736 अंक या 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 22,620 पर बंद हुआ. इससे पहले, NSE की सहायक कंपनी NSE Indices Ltd ने इलेक्ट्रिक वाहन और नए जमाने के ऑटोमोबाइल सेगमेंट को ट्रैक करने के लिए भारत का पहला थीमैटिक इंडेक्स लॉन्च किया था.

एक्सचेंज ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि NSE Indices ने आज निफ्टी EV और न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स लॉन्च किया है. निफ्टी EV और न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स का उद्देश्य उन कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है जो EV इकोसिस्टम का हिस्सा हैं या नए जमाने के ऑटोमोटिव वाहनों या संबंधित तकनीक के विकास में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details