मुंबई:महाराष्ट्र के मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 'मुहूर्त ट्रेडिंग' और घंटी बजाने का समारोह चल रहा है. दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा रही है. हालांकि, इस दिन स्टॉक एक्सचेंज में सामान्य कारोबार नहीं होता. इस अवसर पर 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट - राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा और विक्रांत मैसी समारोह में शामिल हुए. आज शाम को मुहूर्त कारोबार के लिए केवल एक घंटे शेयर बाजार खुला. इस अवसर पर, बीएसई और एनएसई एक्सचेंजों में मुहूर्त ट्रेडिंग प्री ओपनिंग का समय शाम 5:45 बजे से 6 बजे तक रहेगा.
मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर वर्ष 1957 में हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मुहूर्त ट्रेडिंग वर्ष 1992 से शुरू हुई थी. इलेक्ट्रॉनिक डीमैट अकाउंट आने से पहले ट्रेडर्स एक्सचेंजों पर आकर मुहूर्त ट्रेडिंग में हिस्सा लेते थे.
मुहूर्त ट्रेडिंग के बीते 11 वर्षों के इतिहास को उठाकर देखें तो 11 में से 9 सत्रों में शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रदर्शन किया है. 2018 से बाजार ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन लगातार सकारात्मक रिटर्न दिया है. केवल 2016 और 2017 में नकारात्मक रिटर्न दिया था.