नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के पहले चरण शुरू होने में केवल पांच दिन बचे हुए है. वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुबह अपना चुनाव घोषणापत्र जारी किया. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र "संकल्प पत्र" के लॉन्च के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को जारी करते हुए कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) योजना के लिए लोन सीमा में 100 फीसदी तक बढ़ा दी जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भाजपा ने मुद्रा योजना के तहत लोन सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है.