नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के बाद देश में लोगों को मोबाइल रिचार्ज पर ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहना चाहिए. मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है. इसका सीधा मतलब है कि चुनाव के बाद मोबाइल रिचार्ज महंगा हो जाएगा. कंपनियों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और यह भी तय कर लिया है कि इस बार उन्हें कितना पैसा बढ़ाना है. ब्रोकर फर्म एंटिक लि. के मुताबिक, आम चुनाव के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में टैरिफ 15 से 17 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है.
आम चुनाव के बाद रिचार्ज होगा महंगा
बता दें कि आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम इंडस्ट्री में टैरिफ बढ़ोतरी काफी समय से लंबित है और माना जा रहा है कि चुनाव के बाद बढ़ोतरी तय है.
सबसे अधिक फायदा एयरटेल को होगा
एंटिक लि.के अनुसार सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि चुनाव के बाद उद्योग शुल्क 15 से 17 फीसदी तक बढ़ा देगा. आखिरी बार फीस दिसंबर 2021 में करीब 20 फीसदी बढ़ाई गई थी. बता दें कि अगर चुनाव के बाद रिचार्ज पर टैरिफ बढ़ता है तो यह 3 साल बाद बढ़ोतरी होगी.