दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत की टॉप 10 कंपनियों में 6 की वैल्यू घटी, एयरटेल को हुआ ₹27,635.65 करोड़ का नुकसान - Mcap Of Companies

Market valuation of Companies- पिछले सप्ताह भारत की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का बाजार मूल्यांकन में 68,417 करोड़ रुपये घाटा हुआ है. इसमें सबसे अधिक झटका भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा है. पढ़ें पूरी खबर...

Market valuation of Companies
एमकैप (RKC And Canva)

By PTI

Published : May 5, 2024, 1:09 PM IST

नई दिल्ली:भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह छुट्टियों की कमी के कारण 68,417.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिसमें भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक झटका लगा. पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ गए. वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक लाभ में रहे. पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 147.99 अंक या 0.20 फीसदी चढ़ गया.

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद थे. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटल (एमकैप) 27,635.65 करोड़ रुपये गिरकर 7,23,770.70 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 23,341.56 करोड़ रुपये घटकर 19,40,738.40 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी का एमकैप 5,724.13 करोड़ रुपये घटकर 6,19,217.27 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 5,686.69 करोड़ रुपये घटकर 5,87,949.62 करोड़ रुपये रह गया.

आईटीसी का मूल्यांकन 4,619.35 करोड़ रुपये घटकर 5,44,645.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,409.76 करोड़ रुपये घटकर 5,20,551.94 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 26,907.71 करोड़ रुपये बढ़कर 7,42,126.11 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक ने 24,651.55 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन 8,02,401.77 करोड़ रुपये हो गया.

टीसीएस का एमकैप 9,587.93 करोड़ रुपये बढ़कर 13,89,110.43 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एमकैप 6,761.25 करोड़ रुपये बढ़कर 11,53,704.84 करोड़ रुपये हो गया. टॉप 10 पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एलआईसी, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहे

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details