दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

खराब सिबिल स्कोर को लेकर मत हो परेशान, इन प्रॉसेस से सुधारें, इतना लगेगा समय - LOW CIBIL SCORE

लोन लेने के लिए सबसे पहले सिबिल स्कोर पूछा जाता है. कर्ज मिलेगा कि नहीं, यह सब यही डिसाइड करता है.

LOW CIBIL SCORE
कैसे सुधरेगा खराब सिबिल स्कोर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2024, 1:45 PM IST

हैदराबाद: आज के जमाने में लोन पर कोई भी चीज खरीदने से पहले आपके सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है. यह अब जरूरी हो गया है. सिबिल स्कोर अगर अच्छा है तो कम इंटरेस्ट पर आपको आसानी से चीज मिल जाती है. वहीं, अगर आपका सिबिल खराब या कम हौ तो लोन या ईएमआई पर सामान मिलना मुश्किल हो जाता है. बता दें, सिबिल स्कोर आपकी फाइनेशिसल हिस्ट्री बताती है. इससे पता चलता है कि आपने कर्ज की अदायगी समय पर की है या नहीं.

सिबिल अच्छा है तो चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन अगर यह खराब है तो परेशानी की बात है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि खराब सिबिल स्कोर कैसे ठीक होगा और कितना समय लगेगा. इस खबर के माध्यम से यह जानेंगे कि इसके लिए क्या प्रॉसेस है.

कैसे ठीक होगा खराब सिबिल स्कोर
बता दें, खराब सिबिल स्कोर रातों रात ठीक नहीं होता. इसके लिए आपको थोड़े सब्र से काम करना होगा. खराब सिबिल स्कोर को ठीक करने के लिए कम से कम 6 महीने या एक साल तक का समय चाहिए. ऐसा नहीं है कि बिना ईएमआई भरे आपका स्कोर ठीक हो जाएगा. आप समय ये कर्ज की ईएमआई भरें और फिर देखें कैसे खराब सिबिल स्कोर सुधरता है.

समझबूझकर करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
अपनी ईएमआई का भुगतान नियत समय या उससे पहले करें. रिपेमेंट करते वक्त समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वहीं, आपको क्रेडिट कार्ड का प्रयोग भी समझबूझ करना होगा. 80 फीसदी से ज्यादा कार्ड का इस्तेमाल कदापि ना करें और बिल का भुगतान करते रहें. इन सब बातों का अगर ध्यान रखेंगे तो आपका खराब सिबिल स्कोर 6 से 1 साल के भीतर अच्छा होने लगेगा.

यह भी जानें
किसी भी ग्राहक का सिबिल स्कोर अगर 500 से कम है तो यह खराब श्रेणी में आता है. कोशिश करें कि यह 500 से कम ना हो. वैसे जानकारी के लिए बता दें, कि 550 तक का स्कोर औसत ही माना जाता है. वहीं, यह 750 के ऊपर है तो चिंता की कोई बात नहीं, आपको हर जरूरत का सामान ईएमआई पर मिल जाएगा. यह स्कोर बहुत अच्छा माना जाता है.

पढ़ें:PAN कार्ड के बिना CIBIL स्कोर चेक करना हो तो फॉलो करें ये प्रॉसेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details