हैदराबाद: आज के जमाने में लोन पर कोई भी चीज खरीदने से पहले आपके सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है. यह अब जरूरी हो गया है. सिबिल स्कोर अगर अच्छा है तो कम इंटरेस्ट पर आपको आसानी से चीज मिल जाती है. वहीं, अगर आपका सिबिल खराब या कम हौ तो लोन या ईएमआई पर सामान मिलना मुश्किल हो जाता है. बता दें, सिबिल स्कोर आपकी फाइनेशिसल हिस्ट्री बताती है. इससे पता चलता है कि आपने कर्ज की अदायगी समय पर की है या नहीं.
सिबिल अच्छा है तो चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन अगर यह खराब है तो परेशानी की बात है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि खराब सिबिल स्कोर कैसे ठीक होगा और कितना समय लगेगा. इस खबर के माध्यम से यह जानेंगे कि इसके लिए क्या प्रॉसेस है.
कैसे ठीक होगा खराब सिबिल स्कोर
बता दें, खराब सिबिल स्कोर रातों रात ठीक नहीं होता. इसके लिए आपको थोड़े सब्र से काम करना होगा. खराब सिबिल स्कोर को ठीक करने के लिए कम से कम 6 महीने या एक साल तक का समय चाहिए. ऐसा नहीं है कि बिना ईएमआई भरे आपका स्कोर ठीक हो जाएगा. आप समय ये कर्ज की ईएमआई भरें और फिर देखें कैसे खराब सिबिल स्कोर सुधरता है.