दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लोकतंत्र के महपर्व पर बोले अडाणी- देश को आगे बढ़ाने के लिए मतदान है जरूरी - Gautam Adani Cast vote - GAUTAM ADANI CAST VOTE

Gautam Adani- मंगलवार को अहमदाबाद में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग प्रोसेस में अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Adani
गौतम अडाणी की (फाइल फोटो दाएं) और वोट डालने के बाद की (फोटो बाएं) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 11:53 AM IST

Updated : May 7, 2024, 1:09 PM IST

गुजरात:2024 के भारतीय चुनावों के तीसरे चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया गया है. अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे. बता दें कि वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े हुए दिखे. इसके बाद गौतम अडाणी वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए दिखे.

वोट डालने के बाद गौतम अडाणी ने कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ेगा. गौतम अडाणी के साथ वोट डालने अडाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडाणी भी पहुंची थी.

इस चरण में उल्लेखनीय उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के गांधीनगर से दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना, मध्य प्रदेश), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर, गुजरात), और प्रल्हाद जोशी (धारवाड़, कर्नाटक) शामिल हैं.

गुजरात में सुबह 9 बजे तक 9.87 फीसदी मतदान हुआ. गुजरात, गोवा, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में एक ही चरण में मतदान चल रहा है. असम की चार, मध्य प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की चार, छत्तीसगढ़ की सात, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की पांच और कर्नाटक की 14 सीटों के लिए भी मंगलवार को मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 7, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details