गुजरात:2024 के भारतीय चुनावों के तीसरे चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया गया है. अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे. बता दें कि वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े हुए दिखे. इसके बाद गौतम अडाणी वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए दिखे.
वोट डालने के बाद गौतम अडाणी ने कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ेगा. गौतम अडाणी के साथ वोट डालने अडाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडाणी भी पहुंची थी.