नई दिल्ली:भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 2023-24 में कुल 880.93 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली मैच्योरिटी राशि की सूचना दी है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के लोकसभा में लिखित जवाब के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के दौरान कुल 3,72,282 पॉलिसीधारक अपने मैच्योरिटी लाभ का दावा करने में विफल रहे. पिछले वर्ष, 3,73,329 पॉलिसीधारकों की 815.04 करोड़ रुपये की राशि बिना दावे के रह गई थी.
अपनी LIC पॉलिसी की अनक्लेम्ड राशि के लिए डिटेल्स
- LIC पॉलिसी नंबर
- पॉलिसी-धारक का नाम
- जन्म तिथि
- PAN कार्ड नंबर
अनक्लेम्ड मैच्योरिटी राशि की चेक कैसे करें?
- LIC की वेबसाइट पर जाएं- https://licindia.in/home
- ग्राहक सेवा पर क्लिक करें और 'पॉलिसी धारकों की दावा न की गई राशि' चुनें.
- पॉलिसी नंबर, नाम (अनिवार्य), जन्म तिथि (अनिवार्य) और पैन कार्ड विवरण जैसे विवरण दर्ज करें.
- डिटेल्स प्राप्त करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें.