मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंक के शेयर 3.66 फीसदी की गिरावट के साथ 1,564.45 रुपये पर कारोबार कर रहे. ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मणियन के तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत में आज सुबह 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. सुबह बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 4.38 फीसदी गिरकर 1,552.55 रुपये पर आ गए.
केवीएस मनियन को हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त एमडी की भूमिका में प्रमोट किया गया था और 29 साल की सेवा के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, घरेलू ब्रोकरेज नुवामा ने स्टॉक को खरीदारी से घटाकर डाउनग्रेड कर दिया है.