मुंबई: कारोबारा सप्ताह के पहले दिन कोटक महिन्द्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. निजी क्षेत्र के लेंडर द्वारा उम्मीद से बेहतर Q4 परिणाम रिपोर्ट करने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बढ़ोतरी हुई. बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 4.76 बढ़कर 1,612.30 रुपये पर पहुंच गए.
कोटक महिंद्रा बैंक ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 4,133.30 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल 18.22 फीसदी की वृद्धि है, जबकि इसकी नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) साल-दर-साल 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गई. Q4FY24 में इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q3FY24 में 5.22 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी हो गया.