नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने को नई आयकर व्यवस्था के तहत कर स्लैब में बदलाव कियाहै. ताकि सैलरी क्लास के हाथों में खपत को बढ़ावा देने के लिए अधिक पैसा उपलब्ध कराया जा सके. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में घोषित बदलावों के बाद नई कर व्यवस्था में वेतनभोगी कर्मचारी सालाना 17,500 रुपये तक आयकर बचा सकते हैं.
इसके साथ उन्होंने कहा कि सैलरी क्लास कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये सालाना करने का प्रस्ताव है. इसी तरह, पेंशनर्स की पारिवारिक पेंशन कटौती को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव है. सीतारमण ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत 3 लाख रुपये तक की आय पर आयकर से छूट जारी रहेगी.
आज हम इस खबर के माध्यम से जानते है कि आप अपनी सैलरी से सालाना 17,500 रुपये तक आयकर बचा सकते हैं.
स्लैब रेट में कमी का प्रभाव 10,000 रुपये होगा. स्टैंडर्ड डिडक्शन 25,000 रुपये अतिरिक्त- 30 फीसदी- 7,500 रुपये