नई दिल्ली:हर कोई अपनी आय का एक हिस्सा बजट में रखता है और उसे ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी शानदार मिले. इसी सिलसिले में पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जा रही कई योजनाएं काफी लोकप्रिय हो रही हैं. इनमें आप छोटी रकम निवेश करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसी ही एक बजट स्कीम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम, जिसमें सरकार भी तगड़ा ब्याज दे रही है.
इस स्कीम में 7.5 फीसदी का शानदार ब्याज
पोस्ट ऑफिस में बच्चे, बूढ़े या जवान और हर आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं. अगर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की बात करें तो इसमें तगड़ा रिटर्न, सुरक्षित निवेश के साथ-साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है, जो इसे काफी लोकप्रिय बनाता है. इस स्कीम में पांच साल के लिए पैसा लगाया जाता है. इस अवधि के निवेश पर सरकार 7.5 फीसदी का शानदार ब्याज दे रही है. यानी रिटर्न देने के मामले में यह सबसे आगे है.
अलग-अलग अवधि पर इतना ब्याज
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत आप अलग-अलग अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसा जमा किया जा सकता है. एक साल के लिए निवेश करने पर आपको 6.9 फीसदी का ब्याज मिलता है, जबकि 2 या 3 साल के लिए पैसा निवेश करने पर 7 फीसदी की दर तय की गई है.