दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वॉल्ट डिजनी का 86 साल पहले लिखा लेटर वायरल, महिलाओं के कामकाज पर कही बड़ी बात - Job rejection letter Disney

Job rejection Letter- 86 साल पुराना एक जॉब रिजेक्शन लेटर अब इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है. साल 1938 में वॉल्ट डिजनी द्वारा जारी किया गया यह लेटर जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के कारण ऑनलाइन वायरल हो गया है. जानें क्या है इस लेटर में. पढ़ें पूरी खबर...

Walt Disney (DamnThat'sInteresting)
वॉल्ट डिजनी (DamnThat'sInteresting)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:साल 1938 का एक लेटर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.वॉल्ट डिजनी द्वारा 1938 में एक महिला को भेजे गए जॉब रिजेक्शन लेटर ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लेटर के वायरल होने के पीछे जेंडर डिस्क्रिमिनेशन है. इस लेटर में महिला उम्मीदवार, मिस फोर्ड को संबोधित करता है जिसने नौकरी के लिए वॉल्ट डिजनी से संपर्क किया था.

वॉल्ट डिजनी (फाइल फोटो)

वायरल लेटर में क्या लिखा है?

वॉल्ट डिजनी (DamnThat'sInteresting)
महिला उम्मीदवार मिस फोर्ड ने कथित तौर पर अमेरिकी फिल्म निर्माता के इंकिंग और पेंटिंग विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद कंपनी के ओर से जवाब आया. वायरल लेटर में लिखा है कि स्क्रीन के लिए कार्टून तैयार करने के संबंध में महिलाएं कोई भी क्रिएटिव वर्क नहीं करती हैं, क्योंकि वह वर्क पूरी तरह से युवा पुरुषों द्वारा किया जाता है. इस कारण से, लड़कियों के ट्रेंनिंग स्कूल के लिए विचार नहीं किया जाता है.

जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के कारण वायरल हो रही
लेटर में यह भी उल्लेख किया गया है कि डिजनी में महिलाएं केवल उन नौकरियों के लिए पात्र थीं, जिनके लिए भारत की स्याही के साथ स्पष्ट सेल्युलाइड शीट पर पात्रों की दौड़ लगाना और निर्देशों के अनुसार रिवर्स साइड पर पेंट के साथ निशान भरना था. लेटर में यह भी कहा गया है कि 'इंकर' या 'पेंटर' बनने के लिए, इच्छुक उम्मीदवारों को स्टूडियो में आना होगा और अपने काम के कुछ नमूने लाने होंगे.

लोगों ने कहा- बदल गया समय
लेटर को 'DamnThat'sInteresting' नाम से Reddit पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट भी कर रहे है. लोगों का कहना है कि अब समय बदल चुका है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details