नई दिल्ली:दिवाली के पहले दिन धनतेरस पर सोना और चांदी जैसी कीमती धातुओं की खरीद या निवेश करना शुभ माना जाता है. आज पूरे देश में धनतेरस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बाजार में रौनक देखने को मिलती है. इन दिनों सोने के भाव आसमान पर पहुंच गए है. इसके बावजूद डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है. इसी डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां घर बैठे सोने खरीदने का ऑप्शन दे रही है. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस भी शामिल हो गई है. सबसे खास बात ये है कि जियो फाइनेंस पर आप महज 10 रुपये में डिजिटल सोने खरीद सकते है.
जियोफाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड
इस धनतेरस, जियोफाइनेंस घर में सोना लाने के लिए एक शानदार स्मार्ट तरीके से खेल को बदल रहा है. आभूषण की दुकानों पर लंबी लाइन में लगने की चिंता को भूल जाइए. जियोफाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड के साथ आप सिर्फ 10 रुपये से शुरू होने वाले सबसे शुद्ध डिजिटल सोना खरीद सकते हैं. अब, 24 कैरेट सोना अपने पास रखना आपके फोन पर स्क्रॉल करने जितना आसान है.