दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जियो का सबसे सस्ता प्लान, बेहद कम कीमत में मिलेगा 5G अनलिमिटेड डेटा - JIO RECHARGE PLAN

रिलायंस जियो 200 रुपये से कम में एक प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें 2GB डेली डेटा का फायदा मिलता है.

RECHARGE PLAN
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2024, 10:48 AM IST

नई दिल्ली:टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के पास भारत में सबसे बड़ा यूजर बेस है और यह रिचार्ज प्लान का बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर कर रहा है. अगर आपको लगता है कि डेली डेटा प्लान से रिचार्ज करने पर आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी, तो ऐसा नहीं है. जियो ने 200 रुपये से कम में एक प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें 2GB डेली डेटा का फायदा मिलता है.

कंपनी चुनिंदा प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है. हालांकि अगर आप उनमें से नहीं हैं और 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन प्लान को चुनें, जिनमें आपकी जरूरत के हिसाब से रोजाना पर्याप्त डेटा मिलता हो. कंपनी 200 रुपये से कम में 2GB डेली डेटा के साथ दूसरे फायदे भी दे रही है.

कंपनी का सबसे सस्ता 2GB डेली डेटा प्लान
रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को 198 रुपये के प्लान से रिचार्ज करने पर 2GB डेली डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का ऑप्शन भी मिलता है. यूजर रोजाना 100 SMS भेज सकते हैं और इस प्लान के साथ एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलता है.

रिचार्ज प्लान के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस दिया जा रहा है. अगर आपको अनलिमिटेड 5G का लाभ चाहिए तो आपके इलाके में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए.

यूजर्स के पास 199 रुपये की कीमत वाले प्लान से रिचार्ज करने का भी विकल्प है. यह प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. साथ ही रोजाना 100 SMS भेजे जा सकते हैं और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details