आज से लग गया महंगाई का झटका, महंगे हो गए जियो और एयरटेल के रिचार्ज - Jio Airtel price hike - JIO AIRTEL PRICE HIKE
Jio Airtel price hike- आज से जियो और एयरटेल के प्लान महंगे हो गए हैं. अब यूजर्स को इन कंपनियों के रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली:रिलायंस जियो और एयरटेल ने कुछ प्लान के लिए अपने डेटा पैक की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है. इसके वजह से प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स को अधिक पेमेंट करना होगा. नए रेट आज (3 जुलाई) से लागू हो गए हैं.
नए दाम बढ़ोतरी भारत में दो सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों के लाखों यूजर्स को प्रभावित करती है. रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक योजनाएं पेश करना जारी रखेंगे. जियो और एयरटेल ने अपने रिवाइज प्लान की कीमतों को जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी कंपनियों ने पहले ही दे दी थी.
जियो के नए प्लान रिलायंस जियो के पास दो वार्षिक प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें से एक की कीमत 1,559 रुपये और दूसरे की कीमत 2,999 रुपये है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद, 1,559 रुपये वाला प्लान 1899 रुपये पर उपलब्ध होगा और 2,999 रुपये वाला प्लान 3,599 रुपये पर मौजूद होगा.
प्लान
पहले
अब
2GB/दिन (28 दिन)
299 रुपये
349 रुपये
1.5GB/दिन (28 दिन)
299 रुपये
239 रुपये
3GB/दिन (28 दिन)
399 रुपये
449 रुपये
1.5GB/दिन (84 दिन)
666 रुपये
799 रुपये
2GB/दिन (84 दिन)
719 रुपये
859 रुपये
3GB/दिन (84 दिन)
999 रुपये
1199 रुपये
2.5GB/दिन (365 दिन)
2999 रुपये
3599 रुपये
एयरटेल का नया प्लान कंपनी ने कहा कि एयरटेल ने अपनी कई लोकप्रिय योजनाओं में नई कीमतें पेश की हैं. इसका उद्देश्य बेहतर सेवा पेशकशों के बीच संतुलन बनाना है.