नई दिल्ली:टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने स्टारबक्स के भारतीय बाजार से बाहर निकलने की हाल की अटकलों का खंडन कर दिया है. टाटा कंज्यूमर ने इन रिपोर्टों को निराधार बताया है. यह स्पष्टीकरण एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि कॉफी चेन उच्च परिचालन लागत और कम प्रॉफिट के कारण भारत में परिचालन बंद कर सकती है
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया और बीएसई लिमिटेड को एक लेटर में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया.
टाटा अमेरिका स्थित स्टारबक्स कॉर्पोरेशन के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर के तहत भारत में स्टारबक्स ब्रांड नाम से कैफे चेन संचालित करता है, जो भारत में लीडिंग कैफे चेन है. स्टारबक्स ने अक्टूबर 2012 में स्टारबक्स कॉफी कंपनी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से भारत में एंट्री किया.