IREDA को गिफ्ट सिटी में सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए RBI से मिली मंजूरी
IREDA- आईआरईडीए को गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित आईएफएससी में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली:भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) को गिफ्ट सिटी में सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए RBI की मंजूरी मिल गई है. आईआरईडीए ने बताया कि गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (आईएफएससी) में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए मंजूरी मिली है.
बता दें कि कंपनी को गिफ्ट सिटी, गुजरात में स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से नो- ऑब्जेक्शन नेटर मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों में इस बात की जानकारी दी है.
ग्रीन फाइनेंसिंग के लिए इनोवेटिव कदम गिफ्ट सिटी में IREDA की उपस्थिति ग्रीन फाइनेंसिंग के लिए इनोवेशन समाधानों को आगे बढ़ाने के उसके मिशन में एक महत्वपूर्ण साबित होगी. कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, सहायक कंपनी न केवल IREDA के लिए अपने वैश्विक मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि रेनेवेबल एनर्जी क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए कंपटेटीव फंडिंग हासिल करने के लिए एक ऑफशोर प्लेटफॉर्म के रूप में भी काम करेगी.
IREDA के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) प्रदीप कुमार दास ने कहा कि IFSC में IREDA के प्रवेश से नए व्यावसायिक अवसर खुलने और रेनेवेबल एनर्जी क्षेत्र में IREDA की वैश्विक उपस्थिति स्थापित होने की उम्मीद है. दास ने कहा कि यह रणनीतिक कदम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेनेवेबल एनर्जी निवेश के माध्यम से सतत विकास को सुविधाजनक बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है.