दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Post Office की इस स्कीम में हर महीने करें निवेश, 10 साल में होगी 12 लाख की कमाई - POST OFFICE SAVING SCHEME

निवेश के मामले में एक वर्ग ऐसा है जो अभी भी बाजार पर भरोसा नहीं करता. तो उनके लिए पोस्ट ऑफिस का RD स्कीम है.

Post Office Scheme
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2025, 12:10 PM IST

नई दिल्ली:आज के समय में SIP को निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. इसके बावजूद भी लोगों का एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो आज भी बाजार पर भरोसा नहीं करता. वे थोड़ा कम फायदा जरूर लेंगे, लेकिन अपना पैसा उन योजनाओं में लगाना पसंद करेंगे, जिनमें उन्हें गारंटीड रिटर्न मिले और निवेश सुरक्षित रहे. अगर आप भी ऐसे ही निवेशकों में से एक हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको एकमुश्त बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं है. आप हर महीने एक तय रकम निवेश करके भी बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस RD 5 साल के लिए होती है. इसमें 6.7 फीसदी ब्याज मिलता है, जिसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है. इस तरह आप अच्छी खासी रकम जमा कर सकते हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस RD में हर महीने 7000 रुपये निवेश करते हैं, तो आप 5 साल में 5 लाख रुपये और 10 साल में करीब 12 लाख रुपये बचा सकते हैं.

कैसे बचेंगे 12 लाख?
अगर आप इस आरडी को 5 साल और बढ़ाते हैं तो आप करीब 12 लाख रुपये जोड़ सकते हैं. ऐसे में आपका कुल निवेश 8,40,000 होगा. इस पर आपको 6.7 फीसदी की दर से सिर्फ 3,55,982 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर आपको 11,95,982 रुपये यानी करीब 12 लाख रुपये मिलेंगे.

पोस्ट ऑफिस आरडी के फायदे
पोस्ट ऑफिस आरडी को 100 रुपये से खोला जा सकता है. यह एक ऐसी रकम है जिसे कोई भी आसानी से बचा सकता है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इसपर आपको चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है. ऐसे में आपको ब्याज के तौर पर 5 साल में अच्छा मुनाफा मिलता है. इस स्कीम में एक व्यक्ति कितने भी खाते खोल सकता है. सिंगल के अलावा 3 लोगों के लिए ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोलने की सुविधा है.

आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल की होती है. लेकिन 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है. इसमें नॉमिनेशन की सुविधा भी है. वहीं मैच्योरिटी के बाद आरडी अकाउंट को और 5 साल के लिए जारी रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details