नई दिल्ली:क्रेंद सरकार ने वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर के लिए सभी स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज को लेकर बड़ फैसला किया है. पिछली तीमाही में इन योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इस बार भी यानी की जुलाई-सितंबर तीमाही के लिए भी सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) और डाकघर सावधि जमा सहित छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें कि पीपीएफ और बचत जमा पर ब्याज दरों को क्रमश- 7.1 फीसदी और 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है. वहीं, किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी पर बरकरार रखी गई है और निवेश 115 महीनों में मैच्योरिटी होंगे.
1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7 फीसदी रहेगी. मौजूदा तिमाही की तरह, मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर निवेशकों के लिए 7.4 फीसदी अर्जित करेगी.