मुंबई:आज के कारोबार के दौरानइंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और अन्य आईटी शेयरों पर फोकस है. एक्सेंचर के वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के शानदार नतीजों से निवेशकों का भरोसा बढ़ने की संभावना है. बता दें कि एक्सेंचर पीएलसी का शेयर मूल्य 7.03 फीसदी की बढ़त के साथ 372.16 डॉलर पर बंद हुआ. आज इसका असर भारतीय आईटी शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
एक्सेंचर Q1FY25 रिजल्ट
आईटी दिग्गज एक्सेंचर ने गुरुवार, 19 दिसंबर को अपने पहली तिमाही के परिणामों की रिपोर्ट की, जो वॉल स्ट्रीट के राजस्व अनुमानों से अधिक थे. विश्लेषकों के अनुसार ग्राहकों द्वारा AI-संचालित समाधानों के अधिक यूज के कारण कंपनी को अपनी सेवाओं की मांग में वृद्धि देखने को मिली.