नई दिल्ली:कोरोना काल के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़े हैं. अब एक बड़ी आबादी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना पसंद करती है. लेकिन इसके बाद भी सभी तरह के ट्रांजेक्शन अभी भी कैश के जरिए ही किए जाते हैं. वहीं, जो लोग इंटरनेट फ्रेंडली नहीं हैं, वे भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जगह कैश के जरिए ही अपने सारे काम पूरे करना पसंद करते हैं. इस वजह से लोग अभी भी घर में काफी कैश रखते हैं. लेकिन टैक्स चोरी और कालेधन जैसी समस्याओं पर काबू पाने के लिए सरकार ने कैश को लेकर कई नियम बनाए हैं. ऐसे में एक सवाल है जो कई बार दिमाग में आता है कि घर में कितना कैश रख सकते हैं?
कैश रखने का क्या है नियम
इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक घर में कैश रखने के मामले में कोई खास नियम या सीमा नहीं बनाई गई है. अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो घर में कितना भी कैश रख सकते हैं. लेकिन आपके पास उस पैसे का सोर्स होना चाहिए. अगर कभी जांच एजेंसी आपसे पूछताछ करती है तो आपको सोर्स दिखाना होगा. साथ ही आपको आईटीआर डिक्लेरेशन भी दिखाना होगा. इसका मतलब यह है कि अगर आपने अवैध तरीके से पैसा नहीं कमाया है, तो घर में चाहे कितनी भी नकदी क्यों न हो, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.