दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

म्यूचुअल फंड NFO के थीमैटिक फंड्स में जून में आया बंपर निवेश - Mutual Fund NFO - MUTUAL FUND NFO

Mutual Fund NFO : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है. इसके कारण बड़ी संख्या में म्यूचुअल फंड हाउस एनएफओ लेकर आ रहे हैं. Mutual Fund NFO के लिए जून का महीना काफी अच्छा रहा. पढ़ें पूरी खबर...

HUGE INVESTMENT IN MUTUAL FUND NFO SPECIALY IN THEMATIC FUNDS
कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Image)

By IANS

Published : Jul 13, 2024, 2:29 PM IST

मुंबई: इक्विटी न्यू फंड ऑफर- NFO के लिए जून का महीना काफी अच्छा रहा. इस दौरान करीब 14,370 करोड़ रुपये का निवेश 11 नई इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में देखने को मिला है. इससे पहले जुलाई 2021 में चार एनएफओ ने 13,709 करोड़ रुपये जुटाए थे. 2024 की पहली छमाही में म्यूचुअल फंड्स की ओर से 30 एक्टिव इक्विटी स्कीम्स लॉन्च की गई है. पूरे 2023 में इनकी संख्या 51 थी.

इस साल की शुरुआत से जून तक एनएफओ में 37,885 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो कि पिछले पूरे वर्ष की अवधि में 36,657 करोड़ रुपये था. 2022 में कुल 27 एनएफओ लॉन्च हुए थे और इनमें कुल 29,586 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है. इसके कारण बड़ी संख्या में म्यूचुअल फंड हाउस एनएफओ लेकर आ रहे हैं. मौजूदा समय में करीब सात एक्टिव और पैसिव इक्विटी एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं.

Active NFO में ICICI Prudential MF का एनर्जी अपॉर्चुनिटीज फंड, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ का मल्टीकैप एनएफओ, और एडलवाइस एमएफ का बिजनेस साइकिल फंड शामिल हैं.

थीमैटिक फंड्स में इजाफा
एनएफओ में सबसे ज्यादा निवेश हाई-रिस्क कैटेगरी जैसे थीमेटिक में हो रहा है. इस पर चिंता जाहिर करते हुए पराग पारेख फाइनेंसियल एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ और चेयरमैन, नील पारेख ने सोशल मीडिया पर कहा कि वाह!, नए एनएफओ की संख्या विशेषकर थीमैटिक फंड्स में इजाफा हुआ है. ये काफी डरावना है... सभी को सावधान रहने जरूरत है.

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश में लगातार इजाफा हो रहा है. जून में यह आंकड़ा 40,608 करोड़ रुपये पर था. मई में 34,697 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया था. इसमें 9,563 करोड़ रुपये का एनएफओ निवेश था. 2024 की शुरुआत से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 10 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details