हैदराबाद:भारत में आजकल अधिकांश लोग यूपीआई के जरिये पेमेंट कर रहे हैं और धीरे-धीरे इसका चलन बढ़ता ही जा रही है. लोग 5 या 10 रुपये का पेमेंट भी यूपीआई से करते हैं. डिजिटल पेमेंट आसान होने के कारण कभी-कभी लोग सीमा से ज्यादा खर्च कर देते हैं. क्योंकि लोग दिन भर में कई बार पेमेंट करते हैं, लेकिन उसका हिसाब नहीं लगा पाते है.
यूजर की सुविधा के लिए पेटीएम (Paytm) ने नया यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) फीचर पेश किया. इसका नाम यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड है. इस फीचर से यूजर किसी भी अवधि में किए गए पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पेटीएम का यह फीचर सभी यूजर्स के लिए है.
कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को अपने खर्च पर नजर रखने के साथ-साथ टैक्स दाखिल करने में भी सहायता करेगा.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नए यूपीआई यूजर्स को शामिल करने की अनुमति दी है.
पेटीएम की मूल कंपनी One97 Communications ने एक प्रेस रिलीज में UPI स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर के बारे में विस्तार से बताया. इस फीचर की मदद से, यूजर्स आसानी से अपने लेन-देन इतिहास के रिकॉर्ड वाला विस्तृत दस्तावेज बना सकते हैं. यूजर्स किसी भी तिथि सीमा के साथ-साथ पूरे वित्तीय वर्ष के पेमेंट का विवरण डाउनलोड कर सकते हैं.
एक्सेल फाइल फॉर्मेट का विकल्प जल्द
यह स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में होगा. कंपनी ने बताया कि एक्सेल फाइल फॉर्मेट के लिए एक विकल्प जल्द ही जोड़ा जाएगा. पेटीएम का यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर लेन-देन की राशि, प्राप्तकर्ता का विवरण, उपयोग किए गए बैंक खाते और टाइमस्टैम्प जैसी जानकारी दिखाता है.
पेटीएम ने कहा कि अगर यूजर यूपीआई के जरिये व्यावसायिक लेन-देन करते हैं या अपने टैक्स को भरने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट का उपयोग करते हैं, तो यह सुविधा उनके लिए उपयोगी हो सकती है.
यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड करने के स्टेप
यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर 'बैलेंस और हिस्ट्री' सेक्शन में मिलेगा, जहां यूजर्स अपनी मनचाही तिथि सीमा चुन सकते हैं और कुछ ही क्लिक के साथ स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
- पेटीएम ऐप के 'बैलेंस एंड हिस्ट्री' सेक्शन में जाएं
- स्टेटमेंट की तिथि सीमा चुनें
- डाउनलोड आइकन पर टैप करें
- कंपनी ने कहा कि इन स्टेटमेंट को सेव करना, शेयर करना और टैक्स फाइलिंग और खर्च ट्रैकिंग जैसे कार्यों के लिए उपयोग करना आसान है.
मोबाइल पेमेंट को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्ध
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "मोबाइल पेमेंट को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता हमें ऐसी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है, जो वित्तीय प्रबंधन को सरल बनाती हैं और हमारे यूजर्स के लिए सुविधा प्रदान करती हैं. यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड के साथ, हम लेन-देन इतिहास (Transaction History) तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए नवाचार करते हैं, जिससे यूजर्स को वित्तीय निर्णय लेने में मदद मिलती हैं."
यह भी पढ़ें-भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर इन 11 देशों में चला सकते हैं गाड़ी, यहां देखें लिस्ट