हैदराबाद : अमूमन हर व्यक्ति किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इंवेस्ट करने से पहले यह जानकारी लेता है कि उसकी जमा की गई रकम कितने साल में डबल और कितने साल में ट्रिपल हो जाएगी. हालांकि पहले बैंक में 9 साल में जमा किया पैसा दोगुना हो जाता था लेकिन अभी पोस्ट ऑफिस में 10 साल में पैसा दोगुना हो जाता है.
म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट या इंक्विटी में निवेश करते हैं तो फिर आपका पैसा 5 वर्षों में दोगुना और 7.5 साल में तीन गुना हो सकता है. हालांकि कई लोगों का प्रश्न होता है कि आखिर उनका पैसा 10 वर्षों में कितना हो जाएगा. आइए जानते हैं फाइनेंस को रूल 72 के बारे में. इसके जरिये समझ सकते हैं कि आपका पैसा 10 साल में कितना हो जाएगा.
कैलकुलेशन कैसे करें
आपका पैसा कितने टाइम में दोगुना और तीन गुना होगा इसके बारे में फाइनेंस में रूल ऑफ 72 का पालन किया जाता है. इसके जरिए ये भी पता कर सकते हैं कि आपको दस वर्षों में कितना पैसा मिलेगा. हालांकि वित्त सलाहकार या एक्सपर्ट पैसे को दोगुना या तीन गुना होने का पता करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और स्प्रेडशीट प्रोग्राम का प्रोयग करते हैं. हालांकि ये भी सभी को नहीं आता है.