नई दिल्ली:सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने जून महीने में ऑटो सेल पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने की तुलना में 3 फीसदी अधिक रही है.
- जून महीने में पैसेंजर व्हीकल का सेल- 3,37,757 यूनिट
- जून महीने में तिपहिया वाहन का सेल- 59,544 यूनिट
- जून महीने में दोपहिया वाहन का सेल- 16,14,154 यूनिट
SIAM का लेटेस्ट डेटा
SIAM डेटा के मुताबिक यूटिलिटी व्हीकल की मजबूत मांग के दम पर जून तिमाही में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री पहली बार 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई. पहली तिमाही में यात्री वाहनों की कुल डिस्पैच 10,26,006 इकाई रही, जो अप्रैल-जून वित्त वर्ष 24 में 9,96,565 इकाई की तुलना में 3 फीसदी अधिक है.
पहली तिमाही में यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 6,45,794 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,47,194 यूनिट थी. वैन की डिस्पैच 38,919 यूनिट रही, जो पहले 35,648 इकाई थी, जो 9 फीसदी की बढ़ोतरी थी.
हालांकि, पैसेंजर कारों की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही के 4,13,723 वाहनों से 17 फीसदी की गिरावट आई और यह 3,41,293 यनिट रह गई.
SIAMके चेयरमैन ने क्या कहा?
SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि पहली तिमाही में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 63 फीसदी रही. हम देख रहे हैं कि ग्राहक सेडान सेगमेंट से यूटिलिटी वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. अप्रैल-जून की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री अब तक की सबसे अधिक रही.
अग्रवाल ने कहा कि दोपहिया वाहनों में स्कूटरों ने प्रवेश स्तर के दोपहिया वाहनों में सुधार के कुछ संकेत मिलने के कारण और भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है. पहली तिमाही में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,65,081 यनिट हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में यह 1,44,530 इकाई थी.