नई दिल्ली:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्रीश्योर नाम से 750 करोड़ रुपये के फंड की शुरुआत की है. पीटीआई के अनुसार, यह फंड एग्रीटेक स्टार्टअप्स को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा. एग्रीश्योर इक्विटी और लोन कैपिटल दोनों देकर स्टार्टअप्स और कृषि-उद्यमियों का समर्थन करेगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने स्टार्टअप्स से इस फंड का यूज करने के लिए भी कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि क्षेत्र में सार्वजनिक और निजी निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
बता दें कि इस फंड के अलावा, सोमवार 2 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लगभग 14,000 करोड़ रुपये के लागत के साथ कृषि क्षेत्र के लिए 7 योजनाओं को मंजूरी दी.