नई दिल्ली:दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन और टेक दिग्गज कंपनी गूगल में हड़कंप मचा है. गूगल के कर्मचारी पिछले काफी समय से छंटनी की मार झेल रहे हैं. बीते दिनों पूरी पायथन टीम को निकालने के बाद एक बार फिर से कंपनी में छंटनी की खबर आ रही है.
इस बार गूगल की कोर टीम में छंटनी की तलवार चल रही है. इस छंटनी में 200 कर्मचारियों को निकाला गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल Q1 परिणाम से पहले इस छंटनी को किया गया है. कैलिफोर्निया में अपने मुख्यालय में स्थित इंजीनियरिंग टीम से कम से कम 50 लोगों को हटा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेक दिग्गज द्वारा भारत और मैक्सिको में पदों के लिए रिप्लेसमेंट कर्मचारियों को नियुक्त करने की उम्मीद है.