दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें अपने शहर के हाल - Gold Rate Today 3 August 2024

Gold Rate Today 3 August 2024: भारत में गोल्ड प्राइस के उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है. लगातार बढ़ रही कीमतों से लोगों ने सोने से दूरी बना ली है. इस बीच 3 अगस्त को सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई. जानें आपके शहर में क्या चल रहा सोने का भाव. पढ़ें पूरी खबर...

Gold Rate Today
सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 5:46 PM IST

नई दिल्ली:भारत में सोने के दामों में पिछले 24 घंटों में बढ़ोतरी हुई है. 3 अगस्त 2024 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 64,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले 24 घंटों में 24 और 22 कैरेट गोल्ड के लिए दरों में 330 और 300 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है. आज कीमत में मामूली तेजी आई है. हालांकि मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड की प्राइस और ज्यादा बढ़ेगी. आज सोने-चांदी के दाम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

शहर 24 कैरेट 22 कैरेट
दिल्ली 70,840 रुपये 64,950 रुपये
मुंबई 70,690 रुपये 64,800 रुपये
चेन्नई 70,470 रुपये 64,600 रुपये
कोलकाता 70,690 रुपये 64,800 रुपये
हैदराबाद 70,690 रुपये 64,800 रुपये
बैंगलोर 70,690 रुपये 64,800 रुपये
भुवनेश्वर 70,690 रुपये 64,800 रुपये

भारत में चांदी की कीमत
वहीं, भारत में चांदी की कीमत में शनिवार को भारी गिरावट देखी गई. शुक्रवार को प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 85,574 रुपये थी, लेकिन शनिवार को यह 1,081 रुपये घटकर 84,493 रुपये हो गई.

सोने की हाजिर कीमत?
Spot Gold Price 3 अगस्त 2024: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के रेट में गिरावट आई है. शुक्रवार को एक औंस सोने की कीमत 2,454 डॉलर थी, लेकिन शनिवार तक यह 11 डॉलर घटकर 2,443 डॉलर पर पहुंच गई. फिलहाल एक औंस चांदी की कीमत 28.58 डॉलर है.

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें कैसी हैं?
क्रिप्टोकरेंसी न्यूज 3 अगस्त, 2024: क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में शनिवार को भी घाटा जारी रहा. प्रमुख क्रिप्टो मुद्राओं के वर्तमान मूल्य...

क्रिप्टो करेंसी मौजूदा कीमत
Bitcoin 51,79,911 रु
Ethereum 2,50,673 रुपये
Tether 83.69 रु
BNB 45,610 रुपये
Solana 12,827 रुपये

पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार 3 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. इनमें मामूली बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली, मुंबई, एपी और तेलंगाना समेंत कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 3, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details