नई दिल्ली: दुनियाभर में नौकरियों में छंटनी का सिलसिला चल रहा है. ग्लोबल आर्थिक सुस्ती और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते सबसे बुरी मार टेक कंपनियों के कर्मचारियों पर पड़ी है. पिछले साल आखिर में शुरू हुआ छंटनी का दौर अभी भी जारी है. इसके अलावा नई नौकरियां भी बाजार में गायब हो रही है. यह सिलसिला फिलहाल बंद होते नहीं दिख रहा है. अप्रैल 2024 में, दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी की लहर दौड़ गई. टेस्ला, गूगल और एप्पल जैसे टेक दिग्गजों को हजारों नौकरियों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अब तक टेक सेक्टर में 70,000 से ज्यादा लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. बता दें कि Apple ने 614 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जो महामारी शुरू होने के बाद से नौकरी में पहली बड़ी कटौती है.
Google में हुई बड़े पैमाने पर छंटनी
इसके अलावा Google ने कोर टीम, Python, फ्लटर और डार्ट टीमों में कई कर्मचारियों को निकाल दिया है. इसके लिए Google के एक प्रवक्ता ने बताया कि नौकरी में कटौती पुनर्गठन का हिस्सा है और प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी के भीतर अन्य खाली पदों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा.